मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट प्रवीण कुमार पांडे ने वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 16.06.2025 को मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट से IAS प्रवीण कुमार पांडे अपर सचिव एवं वित्त सलाहकार द्वारा नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ कानपुर नगर निगम अंतर्गत करते जा रहे वायु प्रदूषण के रोक थाम हेतु किए जा रहे परियोजनाओं का भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम फूलबाग स्थित नानाराव पार्क का निरीक्षण किया गया, नानाराव में 15 वित्त आयोग स्मार्ट सिटी द्वारा पार्क को विकास कार्य कराया गया, जिसमें पुराने टायर, प्लास्टिक आदि से बनाए गए वेस्ट टू अंडर पार्क का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान श्री प्रवीण कुमार पांडे जी द्वारा निर्देशित किया गया स्क्रैप मटेरियल एवं पुराने टायर इत्यादि से बनने वाले वस्तुओं से एक थीम पार्क का निर्माण भी कानपुर नगर निगम के अंतर्गत कराया जाए।
तत्पश्चात रूमा स्थित मेज पार्क का निरीक्षण किया गया । मेज पार्क यह पार्क मियावकी पद्धति से कुल 10 एकड़ में वृक्षों की भूल–भुलायिया बनाकर विकसित किया गया है उक्त पार्क 15 वित्त आयोग के अंतर्गत मियांवाकी पद्धति से विकसित किये जाने वाले शहरी जंगल की विशेषता यह होती है कि उक्त जंगल विकसित होने में अत्यधिक कम समय लेते हैं तथा शीघ्र ही जंगल का स्वरूप धारण कर लेते है जिससे शहर को साफ हवा इत्यादि मिलती है रूमा स्थित मेज पार्क में कुल 49 तरह के पेड़–पौधों से शहरी जंगल का निर्माण कराया गया है एवं इस जंगल में पेड़–पौधों से भूल–भुलैया बनाई गई है जिससे लोगों का मनोरंजन होता है
वन प्रशिक्षण संस्थान किदवई नगर में यू०पी० पी०सी०बी० द्वारा स्थापित सतत् परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र संचालित पाया गया परंतु केंद्र में उचित रखरखाव साफ सफाई ना होने के कारण यू०पी०पी०सी०बी०
को कड़ी फटकार लगाई गई एवं सचेत किया गया कि निगरानी केंद्र पर हमेशा साफ सफाई ध्यान रखा जाए।
विजय नगर जोन–6 में स्थित नमो वन का निरीक्षण किया गया। यह पार्क काफी व्यापक क्षेत्र में फैला हुआ है उक्त पार्क 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत मियावकी पद्धति से विकसित किए जाने वाले शहरी जंगल विकसित होने में अत्यधिक कम समय लेते हैं। तथा शीघ्र ही जंगल का स्वरूप धारण कर लेते हैं जिससे शहर को साफ हवा मिलती है व पर्यावरण अच्छा रहता है, पार्क में कुल 49 तरह के पेड़–पौधों से शहरी जंगल का निर्माण कराया गया है ।