चकरपुर निवासिनी रामदेवी ने जिलाधिकारी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

बजरिया थाना क्षेत्र की एक महिला जबरन करना चाहती है प्लांट पर कब्जा
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
चकरपुर निवासिनी राम देवी ने अपने पुत्र राहुल के साथ जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। राहुल ने सुरभी उर्फ रानी थाना बजरिया चपरासी नगर निवासिनी द्वारा उसके प्लाट पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। राहुल ने बताया कि जिस प्लॉट पर सुरभी उर्फ रानी. खुद का प्लाट होने का दावा करती है। उस प्लांट को को राहुल की माँ राम देवी ने जानकी पुत्री कढील सोनकर पत्नी श्याम सुंदर से 23-1-2016को खरीदा था रामदेवी ने बताया उस प्लाट की रजिस्ट्री भी उसके पास है राहुल ने कहा कि सुरभी उर्फ रानी के पास प्लाट के कोई दस्तावेज नहीं है क्षेत्रीय लेखपाल भी सुरभी उर्फ रानी की मदद करता है। राहुल ने बताया कि मुहल्ले के कुछ लोग भी, जबरन प्लाट के बीच से रास्ता माग कर धमकाते है और धमकी देते हैं कि हम तुम्हारा प्लाट बनने नहीं देंगे। सुरभि उर्फ रानी रामदेवी सहित उसके बच्चों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी देती है कैसी है छेड़छाड़ का आरोप लगाकर यह भिजवा देंगे पूरी जिंदगी जेल में कटेगी पीडित ने जान माल तथा प्लाट की रक्षा के लिये जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने जांच कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।