आदित्य किचन गैलरी एवं आनन्देश्वर पॉलीपैक फाइनल में

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं वान्डर्स क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गये 2 सेमीफाइनल मैचो का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है:- मैदान कानपुर साउथ- ‘बी’ शुभ आनन्दम् एकादश 9 विकेट पर 195 रन 35 ओवरों में।
दिव्यांश पाण्डे- 45, अर्पित राय- 35, सार्थक राना- 25 एवं रिषभ गौतम- 20 रन, रिषभ विश्वकर्मा 24 पर 3, गोविन्द गुप्ता 48 पर 3 एवं अम्बर सचान 34 रन पर 2 विकेट लिए।
आदित्य किचन गैलरी एकादश 9 विकेट पर 198 रन 35 ओवरों में।
अखण्ड त्रिपाठी-40, आजाद द्विवेदी-34, अभी जेफ-21 एवं सार्थक सिंह-21 रन नाबाद, विनीत गुप्ता 32 पर 2, यशराज गुप्ता 35 पर 2 एवं यशस्वी यादव 38 रन पर 2 विकेट।
परिणाम- आदित्य किचन गैलरी एकादश 1 विकेट से विजयी । मैन ऑफ दि मैच गोविन्द गुप्ता
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है:- मैदान कानपुर साउथ-‘ए’
स्पार्क इण्टरनेशनेल 9 विकेट 151 रन 35 ओवरों में।
अमृत सचान-46, मो०साद-32 एवं स्वरित वर्मा-23 रन, माधव गुप्ता 28 रन पर 4 विकेट ।
आनन्देश्वर पॉलीपैक 9 विकेट पर 152 रन 34.3 ओवरों में।
अनन्त कुमार मिश्रा-54, देव दुबे-28 एवं राजवीर मल्होत्रा 25 रन, वीर प्रताप सिंह 24 पर 2 एवं रिशु पाल 27 रन पर 2 विकेट ।
परिणाम आनन्देश्वर पॉलीपैक 1 विकेट से विजयी । माधव गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।