कानपुर के 7 सहित प्रदेश के 230 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख धनाभाव के कारण वर्षों से सैकड़ो दावे लंबित
अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 230 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर जारी किए रु 115000000 / ,प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में पहुंचेंगे रु 5 -5 लाख
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक में दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाले हित लाभों पर पर बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन ने बताया कि हम लोग वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना से मिलने वाले हित लाभों के लिए निःशुल्क फार्म भरवा पैरवी करते है
उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति ने अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के क्रम में कानपुर के 7 दिवंगत अधिवक्ताओं अनिलेंद्र सिंह इमरान कमर श्याम प्रकाश शुक्ला विनोद कुमार त्रिवेदी सुनील सिंह संजीव कुमार त्रिपाठी राजिन्दर सिंह और कानपुर
देहात के रामदेव सिंह सहित प्रदेश के 230 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 115000000 (रु ग्यारह करोड़ पचास लाख ) जारी कर प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5-5 लाख का वितरण शुरू किया जो शीघ्र ही सभी के खातों में पहुंच जाएगा। अभी भी कानपुर सहित प्रदेश के सैकड़ों दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावे धनाभाव के कारण वर्षों से लंबित है
अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश सरकार दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण में और तेजी लाएं ताकि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को शीघ्रातिशीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त हो जिससे वो अपना जीवन सुचारु रुप से चला सके।
प्रमुख रूप से जय माला वर्मा अरविंद दीक्षित संदीप श्रीवास्तव शिवम गंगवार ऐश्वर्या सिंह शालिनी शुक्ला आयुष शुक्ला प्रियम जोशी नमिता देवेंद्र वर्मा ऋषि मणि ईश्वर अवस्थी भगवत दास अमरदीप वर्मा वीर जोशी इंद्रेश मिश्रा आदि ने न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन 