राधा विहार कालोनी मेंभरता हैं गन्दापानी
राधा विहार कॉलोनी मैं भरता है गंदा पानी बरसात में डूब जाती है पूरी सड़क।
नाला निर्माण का कार्य अधर में
कॉलोनी के लोगों को गंभीर बीमारी का खतरा।
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
बिल्हौर राधा विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शनि धाम मंदिर से रेलवे क्रासिंग तक क्षेत्र पंचायत के द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन नाला निर्माण के कार्य को अधूरा छोड़ देने के कारण अभी भी सड़क तक पानी भरा हुआ अगर हम बात करें बरसात की तो बरसात के दिनों में स्थित और भी बदल हो जाती है कॉलोनी की सड़क पूरी तरह से डूब जाती है और मल मूत्र भी सड़क पर ही बहता है
निर्माण कार्य चालू होने के बाद बीच में ही नाला निर्माण रोक दिया गया और विगत कई वर्षों से निर्माण अधूरा पड़ा है। क्षेत्र का पूरा पानी अभी भी मकान के आसपास भरा हुआ है मच्छरों की वजह से कॉलोनी वासियों का जीना दूभर हो गया है। सभी कॉलोनी के लोगों को गंदे पानी से ही गुजरना पड़ता है।कई बार शिकायत की जा चुकी है जो परंतु अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ है। क्षेत्रीय विधायक और सांसद भी उदासीन है।

थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन