पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म कारित करने वाले 1 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
कानपुर देहात थाना मंगलपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका से दुष्कर्म कारित करने वाले 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना मंगलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 35/2025 धारा 137(2)/87/64(1)/82(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित था अभियुक्त।
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना मंगलपुर पर मुकदमा वादिनी द्वारा दिनांक 23.01.2025 को दी गयी तहरीर में बताया कि वादिनी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र स्व0 भगवानदीन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जैतीपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंगलपुर पर दिनांक 23.01.2025 को मु0अ0सं0 35/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से प्राप्त साक्ष्यों के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1)/82(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की वृद्धि की गयी। मुकदमा उपरोक्त में एससी/एसटी एक्ट की धाराओं की वृद्धि होने के कारण विवेचना क्षेत्राधिकारी डेरापुर को स्थानान्तरित की गयी। थाना मंगलपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.05.2025 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र स्व0 भगवानदीन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जैतीपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को कंचौसी रोड तिराहा कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात से समय 09.35 बजे गिरफ्तार किया गया।

बहुचर्चित बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर
निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ‘दृष्टिकोण एवं रणनीति’ पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
प्राथमिक विद्यालय बिल्हापुर में सहायक अध्यापिका द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों से कटवाया केक तथा बाटे लंच बॉक्स
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने की प्रसन्नता पर सिठमरा के बच्चों ने की तिरंगा दौड़
विष मिश्रित बीज धो कर बोएंगे,गौरैया को ना खोएंगे। – प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर —– बीआरसी प्रांगण डेरापुर में हुई गौरैया संरक्षण संगोष्ठी
जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम 2025 डायट में हुआ संपन्न