पति को पिटाई से आहत बच्चो संग नदी में कूदने गई महिला को पुलिस ने बचाया
हमीरपुर : पति की पिटाई से आहत होकर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों संग बेतवा नदी में कूदने पहुंच गई। महिला व बच्चों को पुल के ऊपर संदिग्ध स्थिति में देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को नदी से कूदने से बचा लिया और कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां पर पति व अन्य स्वजन को बुलाकर फटकार लगाते हुए उसे सुरक्षित घर पहुंचाया।
सदर कोतवाली के शीतलपुर गंव निवासी पूनम पत्नी हिमांशु रविवार की देरशाम करीब साढ़े सात बजे अपने सात वर्षीय बेटे पीयूष व पांच वर्षीय बेटे आयुष के साथ बेतवा नदी में कूदने के लिए पहुंच गई। बेतवा पुल के ऊपर खड़ी महिला को रोते देख लोगों को शक हुआ। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली के सिपाही इखलाक हुसैन व कुछेछा चौकी के सिपाही संदीप मौके पर पहुंचे और महिला व उसके बच्चों को कूदने से बचा लिया। महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आएदिन उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। जिसके कारण वह उसकी हरकतों से तंग आ गई। रविवार को भी पति ने उसके साथ मारपीट की थी। जिससे आहत होकर वह बच्चो सहित नदी में कूदने जा रही थी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 