बुंदेलखंड पृथक राज्य के लिए निकाल रहे गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा, मिलेगी सफलता
हमीरपुर। बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाने की मुहिम को लेकर गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा पर निकले बुंदेलखंड विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष व बुंदेली सेना के अध्यक्ष अभिनेता राजा बुंदेला ने सोमवार को मुख्यालय के कचहरी तिराहे पर वार्ता की।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की खनिज संपदा से काफी राजस्व जाता है। लेकिन इसका लाभ बुंदेलखंड के लोगों को नही मिल पा रहा है। बुंदेलखंड पृथक राज्य न होने के कारण यहां के लोगों को वह लाभ नही मिल पा रहे हैं जो मिलने चाहिए। सबकुछ होने के बाद भी आज बुंदेलखंड पिछड़ा है। बुंदेलखंड में 68 प्रतिशत लोग पलायन कर रहे हैं। बिना मंच, बिना माला और बिना माइक हम इस यात्रा को लेकर निकले हैं। गांव गांव जाकर लोगों के साथ बैठक करके बुंदेलखंड पृथक राज्य बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। ग्राम प्रधानों से प्रधानमंत्री के लिए चिट्ठी लिखवाई जा रही है। ताकि शीघ्र बुंदेलखंड राज्य बनें और यहां के लोगों को लाभ मिल सके। इस मौके पर चेयरमैन कुलदीप निषाद, विजय द्विवेदी एडवोकेट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 