पति ने पत्नी को दवा की जगह दे दिया जहरीला पदार्थ, मौत से परिजन बेहाल
                हमीरपुर। पति ने बीमार पत्नी को दवा के बहाने जहरीले पदार्थ की पुड़िया दे दी। जिसके खाने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतका के पिता ने इस संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना ललपुरा के रूरीपारा गांव निवासी गुलाब पाल ने अपनी 28 वर्षीय पुत्री विजयलक्ष्मी की शादी वर्ष 2018 में जनपद जालौन के कदौरा कस्बे में की थी। पिता के अनुसार दामाद के अन्य किसी महिला से अवैध संबंध थे। यह बात शादी के काफी दिनों बाद पता चली। अवैध संबंधों की कीमत उसकी पुत्री को ससुरालियों के जुल्म-सितम सहकर चुकानी पड़ी। जिसकी वजह से शादी के सात साल में ज्यादातर वक्त विजयलक्ष्मी का अपने मायके में ही गुजरा। वर्तमान समय में भी विजयलक्ष्मी मायके रूरीपारा में रह रही थी। उसके एक पांच साल का पुत्र प्रांश है।
मृतका के बड़े भाई श्रीराम पाल ने बताया कि कुछ समय से विजयलक्ष्मी के चेहरे पर दाने निकल रहे थे। उसने पति को फोन करके अपनी बीमारी बताई तो पति ने उसे इलाज के बहाने शुक्रवार की सुबह छानी कस्बा बुला लिया। विजयलक्ष्मी अपनी छोटी बहन आशा को लेकर छानी पहुंच गई। कुछ देर में पति भी आ गया और आशा को कुछ देर इंतजार करने की बात कहकर विजयलक्ष्मी को दिखाने के बहाने ले गया। वापस लौटकर आई विजयलक्ष्मी के हाथ में कागज की बनी पुड़िया थी। जिसे पति ने दवा बताकर उसे दिया था और कहा था कि रात में खाना खाने के बाद इस दवा को फांककर पानी पी लेना है, आराम मिल जाएगा। भाई के अनुसार विजयलक्ष्मी ने ठीक वैसा ही किया जैसे पति ने उसे बताया था। शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद पुड़िया की दवा फांक ली। बस दवा के पेट में जाते ही विजयलक्ष्मी की हालत बिगड़ने लगी। उसे उल्टियां हुई और दस्त भी आए। थोड़ी ही देर में वह पस्त हो गई। उन्होंने एंबुलेंस को फोन किया। कुछ देर में आई एंबुलेंस में विजयलक्ष्मी को लादकर छानी सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता और भाई ने पति के ऊपर बहन को दवा के नाम पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पिता का कहना है कि वह दामाद के खिलाफ पुत्री की हत्या करने की तहरीर देगा।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                