युवक ने पासपोर्ट केंद्र में किया विवाद, प्रभारी संग की मारपीट
हमीरपुर। पासपोर्ट सेवा केंद्र में एक युवक ने विवाद कर दिया। इस दौरान उसने केंद्र प्रभारी के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी को अपने साथ कोतवाली ले गई। इस घटना से डाकघर में अफरा तफरी मच गई।
सदर कोतवाली के प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र में शुक्रवार की सुबह एक जनपद महोबा के एक युवक अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए वहां पहुंचा था। युवक के पास अधूरे कागजात होने पर केंद्र प्रभारी अजय मिश्रा के द्वारा कागज पूरे करने की बात कही गई। जिस पर युवक अचानक से आक्रोशित हो गया और विवाद करने लगा और इसी दौरान उसने केंद्र प्रभारी के सिर पर कुर्सी पटक दी और उनके साथ मारपीट करने लगा। जिससे उनके गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट की सूचना मिलने पर स्टाफ के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराया। मारपीट के बाद केंद्र प्रभारी ने यूपी 112 को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई। देरशाम दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 