पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मासूम बच्चों ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मासूम बच्चों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान बच्चों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में मुख्यालय के गुरुकुलम पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा इस हमले में जान गंवाने वालों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बच्चों ने कैंडल जलाकर एवं पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से अपनी बात रखी। सभी बच्चों ने उन सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए मौन भी रखा। इस मौके पर प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की बात दोहराई। शिक्षक आशीष बादल ने अपनी स्वलिखित कविता के माध्यम से रोष व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षक दीपक कुमार, गोपालकृष्ण, विनय, वंदना, रिया, प्रीती, खुशी, मोनिका अदा, प्रज्ञा मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 