बहन को विदा करने के चार दिन बाद सिपाही भाई की मौत, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बहन की शादी कराने आए ललितपुर में तैनात कांस्टेबल की मंगलवार की देर शाम हमीरपुर-जोल्हूपुर स्टेट हाईवे में कुरारा जाते समय बीच रास्ते में स्कार्पियो कार के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य युवक भी घायल हुए हैं। सभी लोगों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां कांस्टेबल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुरारा कस्बे के वार्ड नंबर तीन निवासी 26 वर्षीय आर्यन जनपद ललितपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। करीब पांच साल पूर्व पुलिस में तैनात पिता रामबाबू की मृत्यु होने के बाद उसे मृतकाश्रित कोटे से पुलिस की नौकरी मिली थी। 16 अप्रैल को आर्यन की बहन प्रियंका की शादी थी। छुट्टी लेकर आर्यन घर पर आया हुआ था। बारात झांसी से आई थी। शादी निपटने के बाद मंगलवार को आर्यन ने अपने कुछ साथियों के साथ मौदहा गया हुआ था। देर शाम वहां से वापस लौट रहा था, तभी झलोखर और कुरारा के बीच अचानक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे आर्यन सहित उसके सभी साथी घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस की सहायता से सभी को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी वार्ड नंबर दस निवासी अनिल पुत्र कृष्णेंद्र के भी गंभीर चोटे आई हैं।
मृतक आर्यन की अभी शादी नहीं हुई थी। वह घर का सबसे बड़ा सदस्य था। उससे छोटा एक भाई गोपाल और बहन प्रियंका हैं। इस घटना से मृतक कांस्टेबल के घर कोहराम मचा हुआ है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 