अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बुद्ध ज्ञान व बाबा साहब के विचारों को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
                विश्व रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
गोंडा
को भारत रत्न ही नहीं अपितु विश्व रत्न बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 13/04/2025 को गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत उज्जैनी कला के मजरे छिटई पुरवा में बाबा साहब के जयंती के अवसर पर बुद्ध ज्ञान व बाबा साहब के विचारों को लेकर संगोष्ठी काआयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उज्जैनी कला के प्रधान प्रतिनिधि मसीहुद्दीन खान द्वारा महामानव तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर व संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
उन्हीं के द्वारा बताया गया कि हमें जयंती मनाने के साथ-साथ अपने महापुरुषों के विचारधारा को आगे बढ़ाना होगा वहीं पर उन्होंने शिक्षा को लेकर बताया कि आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं दो जोड़ा कपड़ा के बजाय एक ही जोड़ा कपड़ा से काम चला लें लेकिन बच्चों को शिक्षा दिलाना बहुत जरूरी है। इसी
से समाज का कल्याण होगा ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामस्वरूप भास्कर द्वारा बुद्ध वंदना व त्रिशरण पंचशील का पाठ कराया गया।
वक्ताओं की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रामसागर चौहान द्वारा बाबा साहेब के जीवन में जो घटनाएं छुआछूत को लेकर घटित हुईं थीं उन्हीं घटनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
वक्ताओं कीअगली कड़ी में डॉ राम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जो आज हम सब इस मंच पर बोल रहे हैं वह सब भारतीय संविधान की ही देन है।हम सबको गर्व होना चाहिए की आज हम ऐसे महापुरुष की जयंती मना रहे हैं जिनके बदौलत स्वतंत्र रूप से बोलने का व निर्णय लेने का अधिकार प्राप्ति हुआ है।
उसी कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शिवकुमार विश्वकर्मा द्वारा महापुरुषों को नमन करते हुए बताया गया कि आज के दौर में हम लोगों द्वारा जो अच्छे अच्छे कपड़े पहनकर मंच साझा किया जाता है व बड़ी बड़ी लग्जरी गाड़ियों में घूमा जाता हैं वह सब अधिकार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा लिखित संविधान के माध्यम से ही प्राप्ति हुआ है। यदि बाबा साहेब का जन्म न हुआ होता तो हम लोगों का क्या हाल होता आप लोग खुद समझदार हो।
कार्यक्रम में शत्रोहन भारती द्वारा जय भीम के नारे लगवाए गयें उसी कड़ी में राज बहादुर द्वारा बाबा साहेब के संघर्षमयी जीवन के बारे में बताया गया और वहीं पर भवानी फेर के द्वारा बाबा साहेब पर एक गीत भी पेश किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मंच के माध्यम से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का व तथागत बुद्ध का झांकी दिखाया गया व छोटे बच्चों द्वारा नृत्य भी पेश किया गया।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा आए हुए मेहमानों का बैच लगाकर व डॉ हीरालाल के द्वारा मेहमानों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
आयोजक मंडली द्वारा आए हुए मेहमानों को जलपान के साथ-साथ भोजन का व्यवस्था भी कराया गया। उसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकार बलराम सिंह चौहान, मास्टर लवकुश प्रजापति, राम सुरेमन यादव, अरविंद गौतम, कृष्ण कुमार, अजय कुमार, राहुल, पिंटू, राम करन, राज करन,महेंद्र, सतीश कुमार, बुद्धराम, प्रभुदयाल, अंग्रेज यादव सहित तमाम माताएं बहनें व बच्चों के साथ साथ बुजुर्ग भी मौजूद रहे।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

                        
                                    जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी                                
                                    जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत                                
                                    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया                                
                                    उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया                                
                                    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा                                
                                    अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही,  दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज                                