जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, तीन महिलाएं हुईं घायल

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल अभी तक किसी पक्ष से पुलिस को तहरीर नही मिली है।
सदर कोतवाली के भिलांवा मुहल्ले में रविवार की रात जमीन को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठियां चल गई। घर का विवाद सड़क पर आ गया और सड़क पर हो रही मारपीट देख हर कोई दंग रह गया। इस मारपीट में भिलांवा निवासी 45 वर्षीय श्यामकली पत्नी मूलचंद्र निषाद व उसकी 25 वर्षीय बेटी गायत्री पत्नी शेरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से 25 वर्षीय रागिनी पत्नी खुशीराम निषाद मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गई। विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली के अपराध निरीक्षक डीके मिश्रा ने सभी घायलों को सरकारी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। इस घटना में 45 वर्षीय श्यामकली के गंभीर चोटें आई हैं।