प्रोजेक्ट नईं किरण के तहत बिखरे परिवारों को मिलाया गया
उपदेश टाइम्स न्यूज़ कानपुर देहात
आज स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 38 मामले आये, जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 04 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गये, शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी। प्रोजेक्ट नई किरण के तहत बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष सुषमा, म0का0 190 प्रियंका गुप्ता, म0का0 785 स्फूर्ति, म0का0 1282 आरती तथा नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्यगण रामप्रकाश, जिआउल हक व कंजन मिश्रा आदि मौजूद रहे तथा सबका विशेष सहयोग रहा।

बहुचर्चित बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर
निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ‘दृष्टिकोण एवं रणनीति’ पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
प्राथमिक विद्यालय बिल्हापुर में सहायक अध्यापिका द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों से कटवाया केक तथा बाटे लंच बॉक्स
वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने की प्रसन्नता पर सिठमरा के बच्चों ने की तिरंगा दौड़
विष मिश्रित बीज धो कर बोएंगे,गौरैया को ना खोएंगे। – प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर —– बीआरसी प्रांगण डेरापुर में हुई गौरैया संरक्षण संगोष्ठी
जनपद स्तरीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम 2025 डायट में हुआ संपन्न 