होली मिलन समारोह में कलाकारों ने बांधा समां, महिलाओं ने भी किया नृत्य

उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। शुक्रवार की रात होली मिलन समारोह का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण धर्मशाला में ओमर वैश्य क्षेत्रीय समिति के तत्वाधान में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता रहे। इस मौके पर कानपुर से आए अंकित त्रिपाठी बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, संरक्षक धर्मप्रकाश ओमर, संरक्षक रामप्रकाश ओमर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशचंद्र गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक ओमर एवं क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष जयकिशोर गुप्ता, महामंत्री अंजनी कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ओमर वैश्य हर क्षेत्र में आर्थिक रूप से मदद करने को तैयार रहता है पर राजनैतिक चेतना की कमी है। राजनैतिक रूप से अपनी भागीदारी हमें बढ़ानी होगी। इसके लिए आपसी तालमेल और एकजुटता होना अति आवश्यक है। होली मिलन समारोह में कानपुर से आए अंकित त्रिपाठी बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहन झांकियों की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए और अंत में सभी ने फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में सत्यनारायण गुप्ता एडवोकेट, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रेमनारायण गुप्ता, महावीर ओमर, विपिन ओमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता का सम्मान राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावा मुकेश ओमर, महिला अध्यक्ष विनीता ओमर, महामंत्री नीलम ओमर, कोषाध्यक्ष नीलिमा ओमर, सुलेखा ओमर, भावना ओमर, मंजू गुप्ता, रचना ओमर, प्रीती गुप्ता, अर्चना गुप्ता, किशन ओमर, योगेन्द्र गुप्ता, शलभ गुप्ता, गुलाब राय, विनय ओमर, विकास ओमर, रवि गुप्ता, शिवम ओमर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।