खेत में मिला किसान का शव, परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शुक्रवार की रात खेत में किसान का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लेकिन परिजनाें ने किसान की हत्या किए जाने की बात कही है।कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम पढ़ोरी में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव निवासी 45 वर्षीय बाबू निषाद का शव संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा देखा। उसकी साफी शव से दूर पड़ी हुई थी। जबकि घटनास्थल पर उसकी चप्पल भी नहीं मिली। किसान की मौत को लेकर घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के भाई मिलन पाल ने बताया कि बाबू भूमिहीन था लेकिन वह 35-40 बीघा जमीन बलकट या बटाई लेकर किसानी करने के साथ-साथ मजदूरी भी करता था। बताया कि शुक्रवार को गेहूं की कटाई को लेकर परिवार के सभी लोग रात दो बजे लगभग तक खेतों में साथ में ही थे लेकिन बाबू अपना गेहूं कटाने की बात का वहीं पर रुक गया। घर न पहुंचने पर उसे खेतों में काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों द्वारा उसका शव गांव के बाहर खेतों में पड़े होने की सूचना मिली। आरोप लगाते हुए बताया कि बाबू गांव के ही मातादीन सोनकर का खेत बटाई पर लिए था लेकिन मातादीन की पत्नी तीन-चार दिन से गांव में रहकर बाबू से खेत की आधी पैदावार या फिर उसका रुपये देने का दबाव बना रही थी। उसने अपने भाई की हत्या किए जाने की बात पुलिस के सामने कही है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बाबू निषाद के शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।