सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में हमीरपुर ने अन्य जिलों को पछाड़कर पाया प्रथम स्थान

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। वित्तीय वर्ष की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में हमीरपुर ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस पर अधिकारियों ने डीएम को बधाई दी है।
शासन द्वारा गुरुवार को पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 की जारी की गई विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर जनपद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। विकास कार्यों से संबंधित विभागवार रैंकिंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम उन्नति योजना, पूर्वादशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, एकीकृत बागवानी विकास मिशन पर ड्राप मोर क्राप माइक्रो इरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों का निस्तारण समेत अन्य सभी कार्यों में जनपद को शत प्रतिशत अंकों के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। राजस्व से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की परियोजनाओं के अंतर्गत आइटी एवं इलेक्ट्रानिक के अंतर्गत राइट आफवे, पेट्रोल पंपों का सत्यापन मुद्रांकन, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना समेत अन्य में जनपद को शत प्रतिशत अंकों के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।