महिला अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन गेट पर किया मिष्ठान वितरण

कानपुर बार एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त मंत्री आशा साहू ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर वर्षों से महिला अधिवक्ता कक्ष में स्थापित दुर्गा माता की आरती करते हुए अधिवक्ता समाज के सुख समृद्धि और वैभव की कामना के साथ पूजा अर्चना की और फिर प्रसाद ( मिष्ठान) वितरण किया गया। प्रसाद वितरण का शुभारंभ अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन इन्दीवर बाजपेई ने किया।अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।प्रमुख रूप से पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन जगेंद्र अवस्थी अमिता सिंह अरविन्द दीक्षित कीर्ति शुक्ला अंजू पाल वैस्नवी राजपूत पूजा गुप्ता रिंकी राजपूत मनोज राज बाली कंचन गुप्ता राकेश सिद्धार्थ पंकज शुक्ला उषा संजीव कपूर इंद्रेश मिश्रा शिवम गंगवार वीर जोशी आदि रहे।