कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ( रजि.) द्वारा अटल घाट पर भारतीय नव वर्ष का भव्य स्वागत

संस्कृत पाठशाला के 121 बटुकों ने मंत्रोचार के साथ किया नए वर्ष का आवाहन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज भारतीय नव वर्ष ( विक्रम संवत् 2082 ) का अद्वितीय स्वागत अटल घाट , गंगा बैराज, कानपुर में किया गया प्रातः 5:20 पर प्रसिद्ध भजन गायिका मनीष सिंह राजावत द्वारा भजनामृत की प्रस्तुति 5:40 से 5:55 तक संस्कृत पाठशालाओं के 121 बटुकों द्वारा भगवान भास्कर का मंत्रोच्चारण से आवाह्नन तदोपरांत 5:55 से राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्रुपद गायक पंडित विनोद कुमार द्विवेदी एवं आयुष द्विवेदी द्वारा अपने 101 शिष्यों के साथ भगवान भास्कर का आवाह्न ध्रुपद शैली में सूर्य मंत्र के माध्यम से प्रातः 6:02 पर भगवान भास्कर के प्रकट होते ही शंख ध्वनि एवं नासिक से आए हुए वाद्य यंत्र ढोल के साथ
” जल स्तुति ” ( सूर्य को अर्घ्य दे कर ) किया गया 6:05 से 6:50 तक ” ध्रुपद धारा ” की गरिमा पूर्ण प्रस्तुति 101 ध्रुपद के कलाकारों द्वारा राग अहीर भैरव में नव संवत्सर पर ध्रुपद ” मंगल शुभ पावन नूतन वर्ष आज ” राज मालकौंस में ” शंकर हर हर ” राग चारुकेशी में ” राजा रामचंद्र राग भैरवी में ” माता भैरवी त्रिपुरा ” तथा राग कलावती में ” ओम नमो भगवते वासुदेवाय ” प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया पखावज़ ( मृदंग ) में पुणे से मनोज सोलंके तथा शंकर वीणा पर वाराणसी से निर्मल सैनी संगत में उपस्थित रहे , अभी तक के इतिहास में 101 ध्रुपद गायक एक साथ एक मंच पर इस तरीके से नहीं गाते हुए देखे गए ” एक विश्व रिकॉर्ड बना ” , 6:40 से 6:55 तक मां गंगा की आरती शिव तांडव तथा मां स्तुति नृत्य के साथ आयोजित हुई ।
कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ( रजि.) द्वारा आयोजित भारतीय नव संवत्सर स्वागत ( पारिवारिक समागम कार्यक्रम ) में मठ मंदिरों के संत एवं महंत , सामाजिक संगठनों , राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी , व्यापारिक संगठनों , विद्यालयों के प्रबंधकों , विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं , विशिष्ट जनों , छात्र एवं छात्राओं को अंग वस्त्र पहनकर एवं टीका लगाकर भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई अटल घाट , गंगा बैराज , कानपुर में प्रातः 4:50 से लोगों का आना रहा जिनकी संख्या लगभग 2000 तक पहुंची सभी लोगों ने एक दूसरे को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी प्रातः इतनी संख्या में गंगा तट पर एकत्र होना भारतीय संस्कारों एवं परंपरा की सुखद अनुभूति का आभास कराता है ।
संस्था के संरक्षक डॉक्टर संजय कपूर ने सभी आगंतुकों को आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष अजित अग्रवाल , महामंत्री पं. कृष्ण कुमार दुबे ” मुन्ना दुबे ” कोषाध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव , अमरनाथ , आशीष सचान , विनय आनंद ,अनूप जैन , गुड्डन दीक्षित , श्रीमती सीमा जैन , मनोज चौरसिया , उपेंद्र यादव , सौरभ श्रीवास्तव , दिव्यांश मिश्रा , अजय कुमार दुबे , वरुण त्रिपाठी , कमल श्रीवास्तव , उत्कर्ष गुप्ता , अनुज पांडे आदि लोगों की सहभागिता रही , कार्यक्रम का संचालन अनुराग सक्सेना ने किया।