नगर आयुक्त के आदेश पर टीपी नगर व वार्ड 7712 कैसा सब स्टेशन के पीछे अतिक्रमण चला बुलडोजर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर सुधीर कुमार के दिशा निर्देश के अनुपालन में आज जोन-3 के अन्तर्गत वार्ड-12 टी०पी० नगर में भवन संया 133/पी०-1/142 बी०/ टी०पी० नगर के भवन के सामने पक्का अतिक्रमण को हटाया गया वार्ड 77 बर्रा पूर्वी में कानपुर में केसा सब स्टेशन की पीछे किये गये अस्थायी अतिक्रमण को भी आज अतिक्रमण अभियान चलाकर हटवा दिया गया। केसा सब स्टेशन के पीछे 9अस्थायी निर्माण दो स्थायी कुल 11 टिन शेड, टट्टर खोखे इत्यादि अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाया गया। अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही के दौरान सी०पी० सिंह, जोनल अधिकारी जोन-3. राजेन्द्र पाल, कर अधीक्षक जोन-3, उमाकान्त गुप्ता एवं क्षेत्रीय पुलिस बल एवं प्रर्वतन दल बल की उपस्थिति में अतिक्रमण को मुक्त कर दिया गया।