दो डंपरों की भिड़ंत, हाईवे पर लगा जाम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सदर कोतवाली के राठ तिराहे पर दो डंपरों की भिड़ंत में दोनों डंपर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दोनों के चालकों के कम चोटें आई है। वहीं हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। मंगलवार की दोपहर भरुआ सुमेरपुर से गिट्टी लदा डंपर हमीरपुर की ओर आ रहा था। वहीं हमीरपुर से एक डंपर खाली सुमेरपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही यह दोनों डंपर कानपुर सागर हाईवे स्थित राठ तिराहे के पास पहुंचे कि तभी खाली जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने गिट्टी लदे डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों डंपर क्षतिग्रस्त हो गए और चालक भी घायल हो गए। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। इस घटना के बाद कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। यह जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। जाम में कई यात्री फंसे रहे। यह जाम करीब दो किलोमीटर तक लगा रहा। घटना की सूचना पर पहुंची यातायात टीम ने क्षतिग्रस्त डंपरों को हाईवे से किनारे करवाकर जाम खुलवाया। जिसके बाद वाहनों का संचालन हो सका। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि डंपरों की टक्कर के कारण जाम लगा था। जिन्हें हटवाकर जाम खुलवाया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 