राणा सांगा पर विवादित बयान से क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राष्ट्रभक्त राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान के विरोध में जनपद के क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम पवन पाठक को सौंपा है।परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राष्ट्रभक्त और वीर योद्धा राणा सांगा के संबंध में दिया गया बयान अत्यंत आपत्तिजनक, दुर्भावनापूर्ण एवं समाज को विभाजित करने वाला है। उनके बयान न केवल ऐतिहासिक व्यक्तित्व का अपमान है, बल्कि इससे समस्त राष्ट्रभक्त समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। राणा सांगा भारतीय इतिहास के गौरवशाली सेनानी रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में मातृभूमि की रक्षा के लिए कई युद्ध लड़े और बलिदान दिया। ऐसे महान योद्धा के प्रति अनादर जनमानस में आक्रोश उत्पन्न कर रहा है। वहीं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि इस तरह का बयान गलत है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान दीपक मिश्रा, सुभाषचंद्र पांडेय, विशेष नायक, अनुरुद्ध सिंह, योगेश मिश्रा, विनय सिंह चंदेल, अभिषेक मिश्रा सहित ब्राह्मण व क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 