सौंखर में मजदूर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के सौंखर गांव में एक मजदूर ने फंदा लगाकर घर के अंदर ही आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सौंखर गांव निवासी उदल प्रजापति का पुत्र कमलकिशोर (35)ने रविवार की रात घर के अंदर ही फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पिता ने बताया कि शाम को खाना आदि खाकर सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। बेटा कमल किशोर भी अपनी पत्नी को बच्चों के साथ अपने कमरे में सोने गया था। लेकिन रात में ही मकान की कड़ी(बल्ली) में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में जब पत्नी की नींद खुली तो पति को फंदे पर लटकते पाया, तो उसने परिजनों को जगाकर घटना की जानकारी दी। लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे। पिता ने पुलिस को सूचना दी। सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अपने पीछे मां सावित्री, पिता उदल प्रजापति,पत्नी मीना, बेटी छवि व जानवी को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता ने बताया कि उसके पास 10 बीघा खेती है।उसी से भरण पोषण होता है। बेटा कमल किशोर भी खेती-बाड़ी में हाथ बाटने के साथ मजदूरी आदि भी करता था। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन परिजन आत्महत्या कारण नहीं बता सके।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 