आर्य वीर दल प्रशिक्षित करेगा एक हजार नवयुवक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। आर्य वीर दल की एक आवश्यक बैठक सुमेरपुर कस्बे के सत्संग भवन में प्रांतीय संरक्षक मोहन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एक हजार नवयुवकों को आर्य वीर दल बनाकर 22 मई से एक जून तक बांदा के डीएवी कॉलेज में प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय संरक्षक मोहन तिवारी ने कहा कि एक हजार आर्य वीरों को चयनित करके उनका चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, आत्मरक्षा, योग व्यायाम के लिए बांदा के डीएवी कॉलेज में 22 मई से एक जून तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रांतीय संचालक डॉ विवेक आर्य ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए सबसे अधिक सहभागिता चित्रकूट धाम मंडल के लोगों को करनी है। संचालन लखनलाल ने किया। इस मौके पर प्रेम कुमार को अंग वस्त्र से भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में जिला सहसंचालक अरविंद, उमेश आर्य, कृष्णकुमार मिश्रा, वीरेंद्र आर्य, रामेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद, हरिनारायण आर्य, बृजेंद्र, गोविंद, जगदीश आर्य, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 