भूतपूर्व सैनिक से हुई थी 01 लाख 70 हजार रुपये की साइबर ठगी

साइबर सेल ने फ्रीज खाते से वापस कराई धन राशि पीड़ित ने पूरी टीम का किया धन्यवाद।
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
भानू प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ई-622 स्वर्णजयंती विहार सेक्टर- 6 थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर द्वारा साइबर क्राइम सेल कानपुर नगर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि एक फर्जी कम्पनी द्वारा मुझे विदेश में ऐजेन्ट की नौकरी तथा अच्छा पैकेज देने के नाम पर साइबर ठगों ने कहा चूकिं आप भूतपूर्व सैनिक हैं और आप योग्य भी हैं। सेवानिवृत्ति के बाद आमदनी के लालच में आकर मैंने नौकरी पाने के लिए उनके बताये खाते पर 170000 रुपए ज्वाइनिंग फीस जमा करदी। जिसके बाद मुझे पता चला कि मेरे साथ साइबर क्राइम हो गया है।
उपरोक्त के संबंध में सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना / सेल कानपुर नगर द्वारा शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संज्ञान लेकर जांच हेतु साइबर तकनीकी आरक्षी सौरभ पाण्डेय को लगाया। जिसकी जांच के क्रम में आवेदक के साथ हुई साइबर ठगी की धनराशि के संदिग्ध लाभार्थी बैंक खाते का विवरण प्राप्त करने एवं ठगी की धनराशि को रोकने हेतु जरिए ईमेल संबंधित बैंक को पत्राचार किया गया। जिसमें प्रत्ति उत्तर में बैंक द्वारा विवरण प्रदान करते हेतु कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध लाभार्थी के बैंक खाते में ठगी की धनराशि को फ्रीज कर दिया गया। जिसके बाद साइबर सेल द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए संदिग्ध बैंक खाते से ठगी की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करा दिया गया। अपनी धनराशि खाते में वापस पाकर आवेदिका द्वारा आज साइबर सेल कानपुर नगर का आभार व्यक्त करते हुए पूरी भक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा भूरि-भूरि प्रशसा की गयी।