जिला बॉर्डर अपराधी को चकेरी पुलिस ने कानपुर नगर से किया बाहर

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में थाना चकेरी कानपुर नगर पर प्राप्त आदेश बाद संख्या 439/2024 सरकार बनाम गौरव निषाद उर्फ अनुराग धारा 3/4 उ0 प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधि0 1970 थाना चकेरी कामि० कानपुर नगर आदेश दिनांक 11/3/2025 अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था ) / कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के आदेश के अनुपालन मे अभियुक्त गौरव निषाद उर्फ अनुराग पुत्र उमाचन्द्र निवासी 61 सफीपुर प्रथम थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को आज दिनांक 19.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक चकेरी मय हमराहीयान उ०नि० विनीत त्यागी व उ०नि० राहुल पाण्डेय व आरक्षी सुशील कुमार के साथ मय लाउड हेलर व डुगडुगी वादक के साथ अभियुक्त गौरव निषाद उर्फ अनुराग को मा० न्यायालय के आदेश की एक प्रति प्रदान करते हुए हस्ताक्षर बनवाया गया तथा एक प्रति उसके घर के दरवाजे पर चस्पा किया गया साथ ही डुग डुगी बजवा कर लाउड हेलर से अभियुक्त के मोहल्ले वासियो को भी मा० न्यायालय के आदेश से अवगत कराया गया और अभियुक्त को सरकारी वाहन मे बैठाकर जनपद कानपुर नगर की सीमा के बाहर जनपद उन्नाव मे थाना गंगाघाट क्षेत्र में आवश्यक हिदायत कर जिले से बाहर निकाला गया। फोटो व वीडियो तैयार किया गया।
गौरव निषाद उर्फ अनुराग पुत्र उमाचन्द्र निवासी 61 सफीपुर प्रथम थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष
के खिलाफ मु0अ0सं0 935/23 धारा 392 भादवि0 थाना चकेरी कानपुर नगर मु0अ0सं0 589/2023 धारा147/148/323/504/506/307 भादवि0 व 3 (1) द० व ध एससी/एसटी एक्ट थाना चकेरी
नि0 कार्यवाही सं0 …/2024 धारा 110 सीआरपीसी -2023 थाना चकेरी कानपुर नगर में दर्ज है।