चेयरमैन ने निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट देकर किया पुरस्कृत, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा में गुणवत्ता संवर्द्धन के लिए जिला स्तरीय हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नोडल शिक्षक संकुल एवं नोडल शिक्षक की प्रशंसा की गई।
इस मौके पर चेयरमैन ने निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट देकर पुरस्कृत किया एवं सभी शिक्षकों की बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रशंसा की। मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार निगम द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के बारे में बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेष त्रिपाठी द्वारा माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में निपुण बच्चों को पुरस्कृत तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, नोडल शिक्षक, नोडल शिक्षक संकुल, समस्त एआरपी एवं नोडल एसआरजी को सम्मानित किया गया। नोडल एसआरजी रामकृष्ण शुक्ल एवं नोडल एआरपी सहेंद्र द्वारा वंडर बाक्स का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा तिवारी ने किया। इस दौरान विभिन्न ब्लाकों के शिक्षकों के द्वारा शिक्षा से जुड़े स्टाल भी लगाए गए। जिनका मुख्य अतिथि के द्वारा अवलोकन किया गया और सराहना की गई। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) आलोक त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग अखिलेश शुक्ला, पवन द्विवेदी, धीरेंद्र कुमार, अर्चना गुप्ता, पुनीत, रामलखन लखेरा, खुशबू, उदय, गौरव, उदीप एवं हेमलता तिवारी का रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट