आज आएंगी राज्य महिला आयोग की सदस्य, 19 को कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगी जनसुनवाई
उपदेश टाइम्स , हमीरपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में पूनम द्विवेदी, सदस्य ,उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 19 मार्च को पूर्वान्ह 11बजे से जागरूकता शिविर/महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जानी है।
अतः उक्त के दृष्टिगत उन्होंने जनपद हमीरपुर के महिला उत्पीडन से पीड़ित महिलाओं / आवेदिकाओं को सूचित किया है कि 19 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेटे हमीरपुर में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में पूनम द्विवेदी ,सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। महिला आयोग की सदस्य जनपद में 18 मार्च को आकर सबसे पहले कस्तूरबा गांधी विद्यालय कुछेछा का निरीक्षण करेगी तत्पश्चात सीएचसी/ पीएचसी का निरीक्षण, महिला बंदी गृह/ कारागार एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगी। रात्रि विश्राम करने के पश्चात 19 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से जनसुनवाई करेंगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 