ई-रिक्शा से टकराए बाइक सवार पति पत्नी, पति कानपुर रेफर
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार की रात अपने पति के साथ भाई के घर तिलक करने जा रही बाइक सवार बहन ई-रिक्शा से टकरा गई। इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पत्नी के मामूली चोटें आई हैं। पति की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है।
थाना बिवांर के उमरी गांव निवासी 43 वर्षीय रामसिंह पुत्र भूरा अपनी पत्नी रमा को लेकर उसके भाई के घर भैयादूज के मौके पर तिलक कराने के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही यह लोग थाना सुमेरपुर के बांकी रोड के पास पहुंचे कि तभी अचानक ई-रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा मोड़ दिया। जिससे बाइक सवार दंपती रिक्शे से टकरा गए और घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पति रामसिंह की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 