त्योहार संपन्न कराने के बाद होली रंग में डूबे पुलिस कर्मी, एक दूसरे को रंगा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा ढोल नंगाड़ों की धुनों के बीच फूलों की होली खेली गई। इसके बाद जमकर अबीर गुलाल उड़ा और फिर फायर टैंकर से भगवा रंग की बौछार हुई। जिसमें पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हर कोई सराबोर नजर आया।
जिले में शांतिपूर्ण माहौल के बीच होली का त्योहार संपन्न कराने के बाद रविवार को हमीरपुर के पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों की होली हुई। जिसमें सभी पुलिस कर्मियों ने उत्साह से प्रतिभाग किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। वहीं फायर टैंकर से हो रही भगवा रंग की बौछार के बीच डीजे पर भी पुलिस कर्मी जमकर थिरकते नजर आए और भगवा रंग में सराबोर दिखाई दिए।इस मौके पर एएसपी मनोज कुमार गुप्ता, सीओ सदर राजेश कमल, कोतवाल राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह से सदर कोतवाली, थाना कुरारा, ललपुरा, सुमेरपुर, राठ कोतवाली, मौदहा, मुस्करा, जलालपुर, जरिया, मझगवां अन्य सभी थानों में भी धूमधाम से होली मनाई गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 