कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया सम्मानित
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से संबंधित विचार गोष्ठी, कन्या जन्मोत्सव एवं महिला कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।
इस मौके पर हाल ही में जन्मी 51 नवजात बच्चियों का डीएम घनश्याम मीना, एसपी दीक्षा शर्मा, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, हमीरपुर नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद की मौजूदगी में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। विभागीय कार्यों में सराहनीय कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षिकाओं, महिला कल्याण विभाग की कर्मचारियों को अंगवस्त्र आदि भेंट कर उन्हें भी सम्मानित किया गया तथा 51 नवजात बच्चियों को मिष्ठान व कपड़े देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी समेत एसपी, चेयरमैन, सीडीओ व अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी 51 नवजात कन्याओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाकर उनके खाते में 1000-1000 की धनराशि, इस प्रकार कुल रुपए 51 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में जमा करने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष गायत्री सिंह, शिक्षिका तंरग खरे, वन स्टाप सेंटर की मैनेजर मोनिका गुप्ता, दीप्ती अग्निहोत्री मौजूद रहीं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 