खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 20 किलो मिठाई व 50 किलो रंगीन कचरी नष्ट कराई
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । मौदहा स्थित होटलों में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. गौरी शंकर के निर्देशन में अभियान चलाया गया। इस दौरान घी, बर्फी, खोआ समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही एक दुकान से 20 किलो खराब बर्फी व 50 किलो रंगीन कचरी को भी टीम ने नष्ट कराया।
मौदहा अंतर्गत रायल फेश स्वीट सेंटर से टीम ने एक मावा, एक घी व एक बर्फी का नमूना, जयकरन फेरी दूध विक्रेता से एक दूध का नमूना, अनुभव किराना स्टोर से बेसन व सोन पापड़ी का नमूना, हरी किराना स्टोर से एक बेसन व एक सरसों तेल का नमूना, शिव किराना स्टोर से एक अरहर की दाल का नमूना एवं गणेश किराना स्टोर से एक तिली टोस्ट का नमूना सहित कुल 10 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। इस दौरान रायल फेश स्वीट सेंटर से 20 किलो खराब मिठाई एवं 50 किलो रंगीन कचरी को नष्ट कराया गया। जांच टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित दुकानदार पर नियमानुसार की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 