किसानों ने फसलें बचाने के लिए डीएम से की नहर संचालन कराने की मांग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। नहर का संचालन न होने से किसानों की बर्बाद हो रही फसल के चलते परेशान किसानों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर नहर का संचालन कराने की मांग की है। ताकि उनकी फसलें बर्बाद होनें से बच सकें।
विकासखंड सुमेरपुर के सहजना, बरदहा, कीरतपुर, कलौलीजार गांव के किसान ग्राम प्रधान विनोद निषाद समेत जगत नारायन, मंगल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, कैलाश, अमर सिंह, रामदास सविता, जगदीश, धर्मपाल, रामगोपाल, विनोद कुमार समेत अन्य किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए गए ज्ञापन में बताया कि सहजना पंप कैनाल से निकलने वाली उपशाखा पौथिया माइनर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता रहती है। लेकिन मुख्य शाखा उक्त पंप कैनाल की जो सहजना बरदहा से होते हुए कलौलीतीर को गई है उसमें कई दिनों से पानी नही चला है। जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं और कृषि फसलों को वर्तमान में पानी का अत्यंत आवश्यकता है। यदि किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई करने के लिए पानी नही मिल पाया तो उनकी फसलें सूख जाएंगें और भारी नुकसान होगा। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि सहजना पंप कैनाल की मुख्य नहर को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए। ताकि उनकी फसलें बर्बाद न हों।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 