पिता और पत्नी से कहासुनी के बाद युवक फांसी पर झूला हुई मौत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पिता और पत्नी से मामूली कहासुनी को लेकर एक राजमिस्त्री ने आवेश में आकर कमरे को बंद करके फांसी लगा ली। जिसे आनन फानन में पीएचसी लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी राजमिस्त्री आनंद कुमार 32 वर्ष पुत्र मूलचंद ने काम से घर आने के बाद किसी बात को लेकर पिता और पत्नी से कहासुनी होने पर आवेश में आकर कमरे के अंदर बंद होकर फांसी लगा ली। यह देखकर पिता ने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी से उतारा और पीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पत्नी संजू, पुत्री मानसी व पुत्र बाबू का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के टेढ़ा गांव में एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 