पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी डा.नागेंद्रनाथ यादव को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निदान किए जाने की मांग की।
हमीरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19, मंझपुर, गौरा देवी, ब्रम्हा का डेरा, बनवासी का डेरा मुहल्ला निवासी सभासद राजबहादुर निषाद समेत स्वामीदीन, शिवप्रकाश, कृष्णकुमार, जगभान, बलराम, आकाश, विकास कुमार, ज्ञानसिंह, दिलीप कुमार, असीम खरे, मुकेश, शिवकली, प्रियंका, नीतू, दिलीप पांडेय, नीरज पांडेय समेत अन्य लोगों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2020-21 में जल निगम द्वारा टंकी निर्माण व घर-घर जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन जल निगम द्वारा जो पाइप लाइन डाली गई थी, वह घटिया किस्म है, जिससे जगह-जगह लीकेज होने के कारण घरों में पानी का संचालन नहीं हो पा रहा है। पानी न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिल लगातार आ रहा है। ऐसे में लोगों ने उच्चाधिकारियों से गर्मी के मद्देनजर पेयजल की पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 