आरबीआइ कानपुर के तत्वावधान में मुद्रा प्रबंधन कमेटी की बैठक संपन्न
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के तत्वाधान में हमीरपुर में एक मुद्रा प्रबंधन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद हमीरपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट आदि के विभिन्न बैंक कॉर्डिनेटर, प्रबंधक आदि ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत जनपद हमीरपुर के एलडीएम संगमलाल मिश्रा ने रिजर्व बैंक से आए पदाधिकारियों एवं विभिन्न बैंकों से आए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आरबीआई के मुद्रा प्रबंधन नीति और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक अंकुर कपूर ने मुद्रा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक मुद्रा प्रबंधन के कई उपाय करते है। मुद्रा तिजौरी का नेट वर्क बना बैंक नोटों छपाई, मुद्रा आपूर्ति को विनियमित करने के लिए मौद्रिक नीति का उपयोग करना, मूल्य स्थिरता शामिल है। इन्होंने गंदे नोट, कटे फटे, म्यूटिलेटेड नोट, इंपरफैक्ट नोट पर विस्तृत चर्चा करते हुए मुद्रा नीति को अमल में लाने पर बल दिया। बैठक के उपरान्त अग्रणी बैंक कक्ष के अधिकारी सुनील कुमार यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में रिजर्व बैंक के अर्चित सोनी, सरोज कुमार(एलडीएम महोबा), रविशंकर (एल डी एम बांदा), पीएस अग्निहोत्री (मुख्य प्रबंधक, एसबीआई हमीरपुर), शैलेंद्र कटियार (बैंक आफ बड़ौदा), पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक अनिल घनी, सहित आर्यावर्त बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईडीबीआई, सहकारी बैंक आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 