हर गांव व हर घर जाएगा महाकुंभ का गंगाजल, चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। प्रयागराज से फायर टैंकर में लाए गए गंगाजल को अब जिले के सभी जगह वितरित करने का काम किया जाएगा। इसके लिए टैंकरों में गंगाजल भरवाकर भिजवाने का काम शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने स्टेडियम से गंगाजल भरे टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
मंगलवार की सुबह प्रयागराज से आए गंगाजल के फायर टैंकर को फूलों से सजाया गया और उसकी पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, धर्मेंद्र बाजपेई की देखरेख में दमकल विभाग के बाहर जिले की सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, जल संस्थान व जिला पंचायत के टैंकरों में गंगाजल भरवाया गया और उन्हें स्टेडियम ले जाया गया। जहां पालिका अध्यक्ष ने इन टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर अलग अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस दौरान सीएफओ रेहान अली, दमकल विभाग के एसआइ संजीव कुमार मौजूद रहे। सीडीओ ने बताया कि जिले के हर घर में महाकुंभ के अमृत को पहुंचाने का काम किया जाएगा। करीब एक सैकड़ा टैंकरों के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। ताकि कोई भी महाकुंभ के गंगाजल से वंचित न रह पाए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 