हत्या में सगे भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राठ कोतवाली के कैथा गांव में बारह वर्ष पूर्व चुनावी रंजिश के चलते सगे भाइयों सहित चार लोगों ने मिलकर युवक की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। विशेष न्यायाधीश प्रथम पीके जयंत ने सगे भाइयों सहित चारों आरोपियों को आजीवन कारावास व 11-11 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता चंद्रप्रकाश गोस्वामी ने बताया कि राठ कोतवाली के कैथा गांव निवासी मान सिंह ने 17 फरवरी 2013 को तहरीर देकर बताया कि सुबह 10.30 बजे उसके भाई जय सिंह की लाल दीवान के बाड़े के पास गांव के अरविंद व प्रहलाद पुत्रगण गोकुल, वीरेंद्र पुत्र बृजभूषण, राजकुमार जोशी पुत्र प्रभुदयाल ने पंचायत मित्र के चुनाव की रंजिश को लेकर घेरकर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। पुलिस ने सगे भाइयों सहित चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया। जिस पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश प्रथम पीके जयंत ने सगे भाइयों सहित चारों आरोपियों को आजीवन कारावास व 11-11 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट