पानी भरे टब में गिरी मासूम, मौत से परिजनों में मचा कोहराम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पानी भरे टब में एक मासूम की गिरने से मौत हो गई। इस घटना से मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से गांव में भी शोक छा गया।
थाना कुरारा के भौली गांव निवासी राजकुमार यादव के घर का निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं उसकी दस माह की बच्ची रितिका यादव खेल रही थी। दोपहर करीब तीन बजे बच्ची खेलते खेलते पानी से भरे टब के पास चली गई और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी भरे टब में समां गईं। मुंह के बल पानी भरे टब में जाने से वह बेहोश हो गई। टब में बच्ची को पड़ा देख स्वजन में खलबली मच गई और आनन फानन में स्वजन उसे स्कूटी से कुरारा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्ची के चाचा शिवम यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। चाचा ने बताया कि राजकुमार मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था और रितिका उसकी इकलौती बेटी थी। इस घटना से परिजनों में कोहरम मचा हुआ है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट