दो बाइकों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत व दो लोग घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। थाना ललपुरा के स्वासा-मोराकांदर गांव के बीच बीती देर शाम दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 12 वर्षीय बालक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है।
थाना ललपुरा के मोराकांदर गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील निषाद बाइक से गांव से एक किमी दूर पुल निर्माण के प्लांट तक जा रहा था। उसे वहां से गांव निवासी ई-रिक्शा चालक महिपाल को लाना था। रिक्शा खराब होने की वजह से महिपाल मदद के लिए वहीं पर खड़ा था। सुनील के साथ महिपाल का 12 वर्षीय पुत्र अर्पित भी था। स्वासा-मोराकांदर मार्ग में सुनील की बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्पित गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी बाइक में सवार टीकापुर गांव के जलारे लाल के भी चोटे आई हैं। इसका एक साथी हादसे के बाद मौके से भाग निकला। ग्रामीण सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने सुनील की मौत की पुष्टि कर दी। मृतक के भाई बाबू ने बताया कि सुनील के एक साल की पुत्री अदिति है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी गोमती और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 