जिलाधिकारी के निर्देश पर घटिया कार्य करने वाली कार्रवाई संस्था के विरुद्ध की गई कार्यवाही

कानपुर नगर,जिलाधिकारी के निर्देश पर घटिया कार्य करने वाली कार्रवाई संस्था के विरुद्ध की गई कार्यवाही।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी को जनपद कानपुर नगर के अन्तर्गत सरसौल सैबसू महाराजपुर मार्ग (अ०जि०मा०) के जाने वाले मार्ग में किमी0 5.900 किमी० के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान यह पाया गया की कार्यवाही संस्था द्वारा घटिया प्रकार की ईद का प्रयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को मौके का निरीक्षण कर करवाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था तत्काल प्रयुक्त की जाने वाली ईद को हटाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए कराया गया तथा कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की गई।