नहर न संचालित होने से किसान परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। नहर का संचालन न होने से परेशान किसानों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को देते हुए नहर का संचालित कराने की मांग की है।
विकासखंड मौदहा के कम्हरिया, पाटनपुर गांव के किसानों ने अतिरिक्त एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि उनके यहां मौदहा मुख्य नहर निकली है। जिसमें करीब एक माह से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण सारी फसलें सूख रही हैं। ऐसे में किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में एसडीएम मौदहा को कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। किसानों ने नहर का संचालन कराने की मांग की है। ताकि वह अपनी फसलों में पानी लगा सके और उनकी फसल की अच्छी पैदावार हो सके। इस मौके पर चुनूबाद, तौफीक अहमद, अलताफ, जीशान अली, बदरुद्दीन, फूलकुंवर, बिलाल, कामता प्रसाद, इमामअली, अनवार अहमद, आनंदी मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 