चादरपोशी और लंगर में उमड़ा अकीदतमंदों का जनसैलाब
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मौदहा कस्बे सहित क्षेत्र के प्रख्यात सूफी संत हजरत पीर सुर्खरु बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स में अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कस्बे के मोहल्ला हैदरिया स्थित पीरबाबा के तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह बाद नमाज़ फजिर मजार ए पाक पर कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया जबकि दोपहर में मजार पर भारी लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें अकीदतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा इतना ही नहीं मोहल्ले में भी जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया था। जबकि दोपहर बाद मोहल्ला बड़ा कसौड़ा के सफिया चौधरी, रसूल दरोगा जी के यहां से धूमधाम से चादर निकाली गई जो कव्वालियों के साथ मजार पर पहुंची। वहीं बाद नमाज़ असर हजरत हकीम उददीन निजामी(हक्की बाबा) के पैतृक मकान से कदीमी चादर निकाली गई जो मुख्य रास्ताओं से होकर मजार ए अकदस पर पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में अकीदत मंद मौजूद रहे।जबकि बाद नमाज़ इशा मजार की खानकाह पर शानदार सूफियाना कव्वालियों की महफिल का आयोजन किया गया जो देररात तक चलता रहा इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि मोहल्ला हैदरिया के लोगों के लिए पीरबाबा का उर्स त्योहार के समान होता है जिसके चलते पूरे हैदरिया मोहल्ले सहित कस्बे के लोगों में जोश रहता है। वहीं मजार के आसपास का इलाका दुल्हन की तरह सजाया गया और बाबा के दर पर अकीदतमंद माथा टेक दुआएं मांगते नजर आए। बाबा के दर पर दिन रात मेहनत करने वाले मकसूद निजामी (बड़ा हज़रत), महबूब निजामी (छोटा हज़रत) व लल्लू साईं सहित समस्त कमेटी सदस्य उर्स को कामयाब बनाने में जुटे रहें। आज कुल की फातिहा एवं बुंदेलखंडी भजनों के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन होगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 