स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर बांटेगा फाइलेरिया रोधी दवा, लगाई गई 280 टीमें
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर : फाइलेरिया के संचरण को नियंत्रण करने के लिए संचालित होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को सीएमओ डा.गीतम सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में वार्ता आयोजित हुई। जिसमें सीएमओ ने इस कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
वार्ता को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर काटने से होने वाला एक संक्रमित रोग है जो किसी भी उम्र में हो सकता है। यह संक्रामक रोग आमतौर पर बचपन में होता है। फाइलेरिया के संचरण को नियंत्रण के लिए प्रतिवर्ष सामूहिक दवा सेवन कराया जाता है। यह अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक सुबह 11 से चार बजे तक चलाया जाएगा। मौदहा एवं अर्बन हमीरपुर में अभियान चलाकर दवा का वितरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 280 टीमें लगी हैं। जिसमें दो सदस्यीय टीम आशा एवं आंगनबाड़ी शामिल रहेंगी। इसके अलावा कुल 55 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। टीम द्वारा घर घर जाकर अपने सामने दवा खिलाई जाएगी, खाली पेट नही खाना है, यदि स्कूल में कोई पड़ता है तो सर्वप्रथम वहां दवा खिलाई जाएगी। दवा खाने के बाद यदि हल्का बुखार, सिर, बदन दर्द, शरीर पर दाने निकलते हैं या कोई भी समस्या होती है को इसके निवारण के लिए ब्लाकों व जिला स्तर पर आरआरटीम बनाई गई हैं। जो इलाज करेंगी। सीएमओ ने बताया कि अभी चलाए गए अभियान में जिले में कुल 20 नए फाइलेरिया के मरीज मिले हैं। मौजूदा समय में जिले में कुल 972 फाइलेरिया के मरीज हैं। जिसमें 534 पैर, 98 हाथ, 60 स्तन व 280 हाईड्रोसील के हैं। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पुरुष अस्पताल में 10 फरवरी को सुबह 11 बजे जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर नोडल डा.पुष्पेंद्र कुमार, डीएमओ आरके यादव, जिला हेल्थ एजूकेशन अधिकारी अनिल यादव, पाथ के जिला समन्वयक पंकज कुमार, मलेरिया निरीक्षक अनिमेष कुमार मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 