जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाई गई वसंत पंचमी, विधि विधान से हुई मां सरस्वती की पूजा
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। स्कूल, कालेज व अन्य स्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और बच्चों ने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने शोभायात्रा निकाली। जिसमें विभिन्न झाकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं।
सोमवार की सुबह शहर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों के द्वारा वंसत पंचमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मां सरस्वती के साथ भारत माता, ब्रह्मा, विष्णु, महेश समेत अन्य झाकियां शामिल की गईं। इस मौके पर शहर के प्रमुख चौराहों पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की और स्वागत किया। सुभाष बाजार में सुनील ज्वैलर्स के संचालक सुनील गुप्ता, आदित्य गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, भारतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता समेत अन्य लोगों ने मां सरस्वती की झांकी की पूजा अर्चना की। यह शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख स्थानों से होकर पुन: स्कूल पहुंची। जहां पर इसका समापन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत वर्मा, ब्रजकिशोर शुक्ला, रामकरन, रविकांत द्विवेदी, श्रीमननारायण द्विवेदी, पूजा सचान, रामकरन यादव, रामबाबू गुप्ता समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर समेत जिलेभर के अन्य स्कूलों में सरस्वती पूजन के साथ वसंत पंचमी मनाई गई। वहीं गोहांड में गायत्री परिवार के द्वारा डा. गनेशी लाल बुधौलिया वर्ल्ड स्कूल और बचपन स्कूल के छात्र-छात्राओं को सरस्वती पूजन, गायत्री पूजन, भारत माता पूजन, यज्ञ और हवन संपन्न कराया गया।

 
                         पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                 कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                 आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                 न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                 मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                 नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                