राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम, निकाली गई रैली
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
यह रैली कलेक्ट्रेट से होकर बस स्टैंड, अमन शहीद, कोतवाली रोड, किंगरोड, दीक्षित तिराहे से होकर वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता संबंधी शपथ दिलाई गई। जिसके बाद कलाम सभागार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज हमीरपुर की छात्राओं ने सरस्वती गीत एवं सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज हमीरपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक एवं भाषण की प्रस्तुत किए गए। जनपद में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में भाषण प्रतियोगिता में समृद्धि तिवारी प्रथम, मोहिनी द्विवेदी द्वितीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंशिका अवस्थी प्रथम, प्रतिभा द्वितीय, कंचन तृतीय, चित्रकला-पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, समीक्षा द्वितीय एवं अमृत सिंह तृतीय रहे। निबंध प्रतियागिता में अंजली देवी प्रथम, नैतिक द्वितीय, विवेक कुमार तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में साधना माथुर प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय, स्वरा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। इन सभी को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मतदाता दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर एडीएम विजय शंकर तिवारी, एडीएम डा.नागेंद्रनाथ यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ल, डीआइओएस महेश कुमार गुप्ता, बीएसए आलोक सिंह, जिला समन्वयक डा.यज्ञेश, तहसीलदार रविंद्र पाल मौजूद रहे। इसके अलावा सरीला में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे की अगुवाई में रैली निकाली गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 