एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर करने वाली हमीरपुर एसपी को मिला वीरता पदक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर करने वाले हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा को गणतंत्र दिवस में राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि जब वह गाजियाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थीं। उस दौरान 28 मई 2022 को गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली कि गौतमबुद्धनगर का एक लाख इनामी अपराधी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना अपने साथी के साथ हथियारों से लैस होकर पुश्ता रोड की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्वाट टीम और अन्य पुलिस बल के साथ इलाके में चेकिंग शुरू की। सुबह करीब चार बजे दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वह भागने लगे। पीछा करने पर हिंडन बैराज पुल के पास अपराधी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर तत्कालीन एएसपी डा.दीक्षा शर्मा ने तीन टीमों का गठन किया। स्वयं के नेतृत्व में उन्होंने फायरिंग के बीच अपराधी का सामना किया। अपराधी ने खंडहर की आड़ से फायरिंग की, जिसमें निरीक्षक अब्दुर रहमान और आरक्षी संदीप कुमार घायल हुए। बीपी जैकेट के कारण एएसपी डा.दीक्षा शर्मा को गंभीर चोट नहीं लगी। इसके बाद अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए डा.दीक्षा शर्मा और उनकी टीम ने नियंत्रित फायरिंग से अपराधी को निष्क्रिय किया और घायल अपराधी बिल्लू दुजाना को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कर्तव्यनिष्ठा और साहस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके लिए एसपी डा.दीक्षा शर्मा और उनकी टीम को राष्ट्रपति वीरता पदक प्रदान किया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट