दबंगों ने रोका सीसी निर्माण ग्रामीणों ने की शिकायत
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। ग्राम पंचायत बिरखेरा में क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे सीसी मार्ग के निर्माण को रोके जाने की शिकायत ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख के साथ खंड विकास अधिकारी से की है।
ग्राम पंचायत बिरखेरा में क्षेत्र पंचायत की ओर सीसी मार्ग का निर्माण सुनील कुमार के दरवाजे से रामचंद्र के दरवाजे तक कराया जा रहा है। गांव निवासी अरविंद कुशवाहा एवं लाल बहादुर ने रास्ते की जमीन को अपनी जमीन बताकर कार्य को रुकवा दिया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप उठा है। ग्रामीण राजेंद्र प्रसाद, राम अवतार, जितेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, संजय, कुंवरलाल, कैलाश, विनोद कुमार, रावेंद्र कुमार आदि ने ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव व खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार को शिकायत सौंपकर अवगत कराया है कि यह गांव का सबसे खराब रास्ता है। वर्ष पर्यंत रास्ते में पानी भरा रहने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। बूढ़े बुजुर्ग घरों में कैद रहते हैं। ग्रामीणों ने रास्ता बनाए जाने की मांग की है। ब्लॉक प्रमुख एवं बीडीओ ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। खंड विकास अधिकारी ने मामले की जांच ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सौंपकर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट