टेस्टिंग के नाम पर युवक बाइक लेकर फरार
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे की हीरो एजेंसी में बाइक खरीदने के बाद बाहर निकली युवती की बाइक को एक युवक टेस्टिंग के बहाने लेकर रफूचक्कर हो गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कुंडौरा निवासी पूनम शुक्रवार को कस्बे के देवगांव चौराहा के समीप हीरो एजेंसी बाइक लेने आई थी। बाइक खरीदने के बाद जैसे ही युवती ने बाइक को एजेंसी से बाहर किया। एजेंसी में ही मौजूद एक अज्ञात युवक ने टेस्टिंग के बहाने यूवती से बाइक ले ली और फरार हो गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तब एहसास हुआ कि युवक बाइक लेकर फरार हो गया है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एजेंसी सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर युवक की तलाश में जुट गई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 